Apeejay Surrendra Park IPO review | THE PARK HOTEL ANALYSIS | Apeejay Surrendra Park IPO
एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल लिमिटेड का आ गया है आईपीओ आज के सिंगल में हम इस आईपीओ के रिलेटेड बेसिक से लेके एडवांस सारे पॉइंट्स को कवर करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं कंपनी इनकॉरपोरेट हुई थी
![]() |
Apeejay Surrendra Park IPO |
1987 में हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में कंपनी काम करती है अंडर डिफरेंट ब्रांड नेम जैसे कि द पार्क दी पार्क कलेक्शन जन बाय दी पार्क जन कनेक्ट बाय द पार्क एंड स्टॉप बाय जन आज के दिन ही इंडिया की टॉप 10 होटल चेंज में से एक है एज ऑन 31 मार्च 2023 कंपनी के पास 80 रेस्टोरेंट्स नाइट क्लब्स बार्स की एक अच्छा खासा वाइड रेंज ऑलरेडी अवेलेबल है रफल अराउंड 2100 से ऊपर रूम्स इनके पास अवेलेबल थे
एज ऑन अगस्ट 2023 एंप्लॉयज की बात करें तो जून 2023 तक कंपनी के पास 1900 से ज्यादा एंप्लॉयज अवेलेबल है आईपीओ ओपन होने वाला है फिफ्थ ऑफ फेब को और क्लोज होगा सेथ ऑफ फेब को बेसिस ऑफ अलॉटमेंट डिसाइड हो जाएगा एथ ऑफ फेब को इनिशिएटिव ऑफ फेब की 4880 का एक लॉट होने वाला है रिटेल में रिटेल कैटेगरी में एक से ज्यादा लॉट अप्लाई करने का कोई यूज़ नहीं है
H.A.I स्मॉल कैटेगरी में 14 लॉट्स का एक बास्केट होगा एएआई स्मॉल कैटेगरी यह आईपीओ में ज्यादा अट्रैक्टिव नहीं रहेंगी क्योंकि ओवर सब्सक्रिप्शन के चांसेस हाई है H.I.B कैटेगरी में आपको अप्लाई करना पड़ेगा 68 लॉट्स के लिए रफल आपका अमाउंट हो जाएगा ₹10 11840 का एंड H बिग कैटेगरी इस आईपीओ में काफी अट्रैक्टिव हो सकती है आईपीओ से पहले प्रमोटर की होल्डिंग थी
94.1 और आईपीओ के बाद रह जाएगी 68.1 75 कबी 10 पर रिटेल एंड 15 एनई होने वाला है आईपीओ का साइज है 920 करोस का 600 करोस है फ्रेश इशू एंड बैलेंस 320 करोस है ऑफर फॉर सेल देखिए जो आईपीओ का साइज है ना ना ही बहुत छोटा है ना ही बहुत बड़ा है एक एवरेज साइज हम बोल सकते हैं प्राइस बैंड है 147 से लेके 155 के बीच का कट ऑफ प्राइस रिटेल कैटेगरी में और एएआई कैटेगरी में 155 के प्राइस को आपको टाइप करना पड़ता है याद रखिएगा फाइनेंशियल्स पे नजर डालते हैं एसेट्स स्टेबल है
बहुत अच्छी ग्रो नहीं कर रहे पर अभी भी स्टेबल है रफल 30th सितंबर 2023 में 1300 करोड़ के ऊपर के थे होटल इंडस्ट्री में हमेशा आपको एसेट्स ज्यादा मिलेंगे बिकॉज़ यहां पे काफी सारी कंपनीज कोशिश करती कि वह पूरी की पूरी लैंड को एक्वायर करें जिसकी वजह से एसेस का फिगर हाई होता है रेवेन्यू का अगर आप चेक आउट करोगे 2022 वर्सेस 2023 में रफल हमें 95 का ग्रोथ देखने को मिल रहा है 267 करोड़ से 524 करोड़ पे डिसेंट रेवेन्यू ग्रोथ रेट है प्रॉफिट आफ्टर टैक्स ग्रो करा है 2022 वर्सेस 2023 में 270 का यहां पे आपको 2022 में 28 कर का लॉस था और 2023 में 48 करोस का प्रॉफिट 2021 2022 दोनों साल में कंपनी को लॉस था 2023 में प्रॉफिट था इस साल वापस से रफल पहले छ महीने में 23 करोड़ का प्रॉफिट कंपनी कर चुकी है नेट वर्थ 578 करोड़ के आसपास की है टोटल बोरो इंग्स है 597 करोस व्हिच इज ओके ओके डेड टू इक्विटी रेशो 99 है
कंफर्टेबल है ना ही ज्यादा अच्छा है ना ही खराब है रिटर्न ऑन नेट वर्थ 9.03 पर पे व्हिच इज ओके अगर हम पिछले 3 साल का एवरेज निकालते हैं बिकॉज़ कंपनी के पिछले 3 साल में से 2 साल में में लॉस था वहां पे ईपीएस आपका 0.12 ही निकल के आता है जो काफी कम हो जाता है अगर हम बात करते हैं फाइनेंशियल ईयर 2024 मतलब इस साल की जो 6 महीने की हमारे पास अर्निंग आई है उसके बेसिस पे अगर हम वैल्युएशन निकालने की कोशिश करें तो पी रेशो निकल के आता है 72 का पी रेशो किसी भी मायने में सस्ता तो हम नहीं कह सकते अगर हम इसके पियर कंपेरिजन की बात करें तो पहला आता है
चैट होटल जिसका पी रेशो है 55 का लेमें ट्री पी रेशो चल रहा है 65 का इंडियन होटल जिसका पी रेशो चल रहा है 55 का अगेन एंड ईआईए होटल जिसका पी रेशो चल रहा है0 व का मतलब ये देखिए इस कंप्लीट आईपीओ को हमने स्टडी कर लिया है इस कंप्लीट आईपीओ की स्टडी करने के बाद हमें ये पता चल रहा है कंपनी अभी रिसेंटली प्रॉफिटेबल हुई है पर एक ऐसे सेगमेंट में जिसकी अगर हम बात करें इस बजट में भी काफी ज्यादा फोकस किया गया था टूरिज्म पे कि टूरिज्म का काफी फोकस है इंडिया की गवर्नमेंट का भी बजट में भी अच्छा एलोकेशन हो रहा है और सपोर्ट मिलने की बात हो रही है तो इंडस्ट्री काफी ज्यादा बूमिंग है स्पेशली कोविड के बाद आपको और हम भी क्या कर रहे हैं हम लोग ट्रेवल बहुत कर रहे हैं बिकॉज हमें लग रहा है कल हो ना हो ट्रेवल किया जाए थोड़ा सा एक्सपीरियंस किया जाए और अपनी लाइफ को एंजॉय किया जाए इसलिए ट्रेवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री बहुत अच्छा कर रही है पर एट द सेम टाइम इस आईपीओ का वैल्युएशन ओके ओके है किसी भी मायने में हम सस्ता नहीं कह सकते अगर यहां पे हमें रफल 2025 पर का और मार्जिन होता तब तो ये आईपीओ बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव हो जादा वैल्यूएशन के पर्सपेक्टिव से फाइनली अगर एज पर सोर्सेस ग्रे मार्केट मम की बात करें उससे पहले अगर आपके पास डीट अकाउंट नहीं है
Apeejay Surrendra Park IPO review | THE PARK HOTEL ANALYSIS | Apeejay Surrendra Park IPO
तो डिस्क्रिप्शन में और पिन कॉमेंट पे आपको फ्री में डीट अकाउंट ओपन करने का लिंक मिल जाएगा चेक आउट कर लीजिएगा एज पर सोर्सेस ग्रे मार्केट प्रीम रहा है जिस समय में ये वीडियो बना रहा हूं रफल अराउंड 30 के आसपास का 155 का है आईपीओ प्राइस जीएमपी चल रहा है 8 का यानी कि रिटेल कैटेगरी में एक लॉट का अलॉटमेंट मिलने पे 000 से ₹ 33500 की प्रॉफिट की एक्सपेक्टशंस है
और h कैटेगरी में 45000 से 8000 के प्रॉफिट आने की एक्सपेक्टशंस है वैल्यूएशन ओके ओके है सस्ता किसी भी मायने में नहीं है जीएमपी ठीक चल रहा है मैं पर्सनली इस आईपीओ को काफी डिटेल में स्टडी करने वाला हूं बिकॉज़ ये सेगमेंट काफी इंटरेस्टिंग है अगर ये सेग सेगमेंट होता डल तब तो मैं शायद इसे अवॉइड कर देता बिकॉज़ वैल्युएशन थोड़ी महंगी है
बट बिकॉज़ ये सेगमेंट इंटरेस्टिंग है तो मैं इस आईपीओ के लिए एक्साइटेड रहूंगा इसे स्टडी डिटेल में करने वाला हूं आप क्या करेंगे इस आईपीओ के लिए मुझे कमेंट करके बता दीजिएगा अगर इसमें सब्सक्रिप्शन अच्छा आता है
स्पेशली एचआई बिग की कैटेगरी में और h एआई स्मॉल की कैटेगरी में दोनों में फाइव टाइम से ऊपर का ओवर सब्सक्रिप्शन हो जाता है जिसकी उम्मीद पूरी-पूरी बनी हुई है तब मैं भी पर्सनली इसमें h बिग कैटेगरी के लिए अट्रैक्ट होता जाऊंगा अपने व्यू को कमेंट कर दीजिएगा हैप्पी लर्निंग एंड आई विल सी यू वेरी सून
0 टिप्पणियाँ